पहले मूंछों पर दिया ताव… फिर थप्पड़-लात से किया छात्र की पिटाई,
चौकी इंचार्ज का वीडियो हुआ वायरल
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नारामऊ निवासी अक्षय प्रताप सिंह के साथ चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने ओवरस्पीडिंग के नाम पर दुर्व्यवहार किया। वीडियो में देखा गया कि चौकी इंचार्ज ने अक्षय को कॉलर पकड़कर घसीटा और चौकी में ले जाकर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाए। इस घटना के बाद डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के लिए एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार को नियुक्त किया।
युवक के साथ हुई बर्बरता जानकारी के अनुसार, अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से आए थे। गौशाला चौराहे पर चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने उनकी बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन अक्षय ने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और चौकी ले जाकर उनकी पिटाई की।
घसीटकर पीटा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अक्षय को कॉलर पकड़कर घसीटा और मूछों पर ताव डालते हुए थप्पड़ और लात-घूंसे मारे। उन्होंने गाली-गलौज की और धमकी दी कि चिंता मत करो, तुम्हें दुरुस्त कर देंगे। अक्षय ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अभिषेक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दारोगा अपनी टशन में नजर आया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और डीसीपी साउथ ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
जांच और आगे की कार्रवाई डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार कर रहे हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की इस कार्यशैली की जमकर आलोचना भी की।