CCTV में कैद क्रूरता, कानपुर के प्ले स्कूल में ढाई साल की बच्ची पर टीचर ने बरपाया कहर,
देखकर सन्न रह गए घरवाले
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक प्ले ग्रुप स्कूल में पढ़ने वाली ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल की शिक्षिका ने ऐसा व्यवहार किया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। "फर्स्ट क्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल" में एक टीचर ने बच्ची को बेरहमी से पीटा, और ये पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों की शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन भी जांच के घेरे में आ गया है।
घर लौटते ही सहमी नजर आई बच्ची
बच्ची के परिजनों ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद वह काफी डरी हुई थी। उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। जब उन्होंने बेटी से वजह पूछी तो वह रोते हुए बोली कि स्कूल की टीचर ने उसे मारा है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज की मांग की।
CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना
स्कूल प्रशासन द्वारा दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि क्लास में मौजूद एक टीचर बच्ची को कई बार थप्पड़ मारती है और उसे डराने-धमकाने की कोशिश करती है। परिजनों का कहना है कि इतनी छोटी बच्ची के साथ इस तरह का बर्ताव उसकी मानसिक और शारीरिक दोनों सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
स्कूल ने माना गलती
स्कूल प्रबंधन ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि वह बच्ची और उसके परिवार से माफी मांगते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाएगा।
आरोपी शिक्षिका पर होगी कड़ी कार्रवाई
किदवई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची को छोटी सी बात पर मारा गया था। स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया गया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।