जलकल विभाग ने शुरू किया राइजिंग मेन लाइन शिफ्ट करने का काम,
60 हजार लोग पानी की किल्लत से परेशान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के लंगड़े की चौकी क्षेत्र में जलकल विभाग ने शुक्रवार से 18 इंच की राइजिंग मेन लाइन को नाले के अंदर से शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। यह काम बेहद जरूरी था, लेकिन इसके चलते शनिवार को भी इलाके के हजारों लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। जलकल विभाग के अनुसार जब तक यह पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
दिन-रात जारी रहा जलकल विभाग का मरम्मत कार्य
यह पाइप लाइन शिफ्टिंग शुक्रवार सुबह पानी सप्लाई के बाद करीब 10 बजे शुरू की गई थी। दिनभर काम करने के बाद भी कार्य रुक नहीं पाया और शुक्रवार रात को भी यह जारी रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक यह काम पूरा हो जाएगा। लेकिन अगर किसी कारणवश शाम तक काम पूरा नहीं हो पाया तो रविवार सुबह से पानी की सप्लाई दोबारा सामान्य कर दी जाएगी।
12 कॉलोनियों में जल संकट
इस पाइपलाइन शिफ्टिंग का असर सीधे तौर पर 12 से अधिक कॉलोनियों पर पड़ा है। इन क्षेत्रों में नगला हरमुख, नगला छिद्दा, मोतिया की बगीची, महाराणा प्रताप कॉलोनी, स्टाफ क्वार्टर, वसंत टाकीज, सेंट पीटर्स कॉलोनी, घटिया आजम खां और विजय नगर जैसे इलाके शामिल हैं। यहां रहने वाले लगभग 60 हजार लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नाले के अंदर से जा रही थी पाइपलाइन
जलकल विभाग के महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत ने जानकारी दी कि पाइप लाइन को शिफ्ट करना जरूरी था क्योंकि यह नाले के अंदर से जा रही थी, जो समय के साथ दिक्कतें खड़ी कर रही थी। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम लगातार काम कर रही है और हमारी पूरी कोशिश है कि शनिवार की शाम तक जलापूर्ति को बहाल कर दिया जाए। जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे पानी का संचयन करके रखें और जरूरत के अनुसार ही उसका उपयोग करें।