तीन तलाक और हलाला को बताया घिनौना परंपरा… मुस्लिम युवती ने छोड़ा घर, फिर निकाह से किया इनकार,
हिंदू धर्म अपनाने की कही बात
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को डीएम ऑफिस के जनता दरबार में एक मुस्लिम युवती बुर्के में पहुंची और अधिकारियों को बताया कि उसके परिवार वाले उसका निकाह ऐसी जगह कराना चाहते हैं जहां तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाएं प्रचलित हैं। युवती ने कहा कि वह इस घिनौनी परंपरा से अलग होना चाहती है। उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से किसी भी धर्म को अपना सकती है। साथ ही उसने अपने कुछ दोस्तों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई न किए जाने की मांग भी की, जो मुस्लिम धर्म से संबंधित नहीं हैं।
जनता दरबार में युवती ने की शिकायत युवती ने डीएम के जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह चमनगंज की निवासी है और उसके माता-पिता उसे ऐसे निकाह के लिए बाध्य करना चाहते थे, जो उसके विचारों और धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है। उसने बताया कि घर से निकलते समय उसने कोई संपत्ति साथ नहीं ली और पूरी तरह स्वतंत्र निर्णय लेकर यह कदम उठाया।
परिजनों पर आरोप और सुरक्षा की मांग युवती ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया कि वे उसके दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की कोशिश कर सकते हैं। उसने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पिता या अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके दोस्तों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराई जाए, तो उस पर कोई कार्रवाई न की जाए। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह 28 वर्ष की है और पूरी तरह बालिग है।
वैदिक धर्म अपनाने की योजना युवती ने कहा कि वह जल्द ही वैदिक परंपरा के अनुसार हिंदू धर्म अपना लेगी। उसने कहा कि यह निर्णय उसकी मर्जी से है और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या दबाव के तहत नहीं लिया जा रहा। युवती की यह पहल उसके धार्मिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की भावना को दर्शाती है।