कानपुर में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शोहदा 24 घंटे में गिरफ्तार,
पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ बदमाश
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Kanpur News: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए एक और बड़ी कार्रवाई की है। 17 जुलाई को एक छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की थी। इसी मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और शहर में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता की तारीफ की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना
चकेरी थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना 17 जुलाई को सामने आई थी। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक युवक ने सड़क पर उसके साथ गलत हरकत की। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। कुछ ही समय बाद पुलिस को उस इलाके के एक सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ की पूरी घटना दिख गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली कि आरोपी चकेरी क्षेत्र में एक जगह छिपा हुआ है। जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पहले भी कर चुका है अपराध
पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक मामलों में शिकायतें दर्ज हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
महिला सुरक्षा के लिए सख्त पुलिस
डीसीपी (पूर्व) ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। “हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं, और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस कमिश्नरेट ने हाल के दिनों में कई अपराधियों को मुठभेड़ में पकड़ा है और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास तेज किए हैं।