कानपुर में लापता रेलवे अधिकारी का नाले में मिला शव,
CCTV में आखिरी बार दिखे थे जिंदा, जांच में जुटी पुलिस
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के हंसपुरम क्षेत्र में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पिछले पांच दिनों से लापता रेलवे के चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट लक्ष्मी नारायण प्रसाद का शव घर से मात्र 50 कदम की दूरी पर एक नाले में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की गई। शव की वीडियोग्राफी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
5 जुलाई से थे लापता
मृतक लक्ष्मी नारायण 5 जुलाई को ऑफिस के लिए घर से निकले थे। उसी दिन सुबह 9:48 बजे उन्होंने भगवान शनिदेव का स्टेटस लगाया था। इसके ठीक तीन मिनट बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और तभी से वह लापता हो गए। जब वे ऑफिस नहीं पहुंचे, तो उनके साथी और डिप्टी सीसी राजेश यादव ने परिवार को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने नौबस्ता थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बंद शोरूम के कैमरे में दिखे आखिरी बार
सीसीटीवी फुटेज की जांच में लक्ष्मी नारायण आखिरी बार एक बंद शोरूम के पास पैदल जाते हुए दिखाई दिए थे। आज दोपहर उनका शव रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के पास एक 10 फीट गहरे नाले में उतराता मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव पूरी तरह से सड़ चुका था।
डेढ़ साल में होनी थी रिटायरमेंट
मृतक रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट थे, लेकिन 25 साल पहले लकवा मारने के कारण वे मेडिकल अनफिट घोषित हो गए थे। इसके बाद उन्हें ऑफिस सुपरिटेंडेंट पद पर तैनात किया गया था। डेढ़ साल बाद उनकी रिटायरमेंट होनी थी। उनके परिवार में पत्नी विंध्याचली देवी और दो बेटियां हैं।
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज थी और जांच के लिए दो टीमें लगाई गई थीं। शव मिलने के बाद भी परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।