पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक के लिए बहन की अंगूठी बेचने चला किशोर,
बोला- पिता बीमार हैं, फिर ऐसे पकड़ा गया
25 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 वर्षीय किशोर ने अपनी बहन की सगाई की अंगूठी बेचने की कोशिश की। वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, किशोर को मैगी, बर्गर, पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक जैसी फास्ट फूड की इतनी लत लग गई थी कि वह इन्हें पाने के लिए घर से पैसे चुराने लगा। इतना ही नहीं, वह परिवार के कीमती गहनों तक को बेचने की कोशिश करने लगा। घटना बुधवार को शास्त्रीनगर इलाके की एक सराफा दुकान में सामने आई, जहां दुकानदार की सूझबूझ से मामला पकड़ में आ गया।
दुकानदार को हुआ शक कानपुर के काकादेव इलाके में रहने वाला यह किशोर बुधवार दोपहर चार ग्राम की सोने की अंगूठी लेकर शास्त्रीनगर के सराफा व्यापारी अजय वर्मा की दुकान पर पहुंचा। उसने व्यापारी को बताया कि उसके पिता बीमार हैं और दवाई के लिए पैसे चाहिए। हालांकि, दुकानदार को उसकी बात पर संदेह हुआ। उन्होंने किशोर को इंतजार करने के लिए कहा और तुरंत ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सूचना दी।
ऐसे खुला राज एसोसिएशन के लोगों ने किशोर से सवाल किए, लेकिन वह बार-बार बहाने बनाता रहा। उसने एक महिला और एक युवक को भी बुलाया, लेकिन आधार कार्ड और अंगूठी के दस्तावेज मांगे जाने पर वह जवाब नहीं दे पाया। एसोसिएशन ने जब पुलिस बुलाने और उसकी मां को बुलाने की चेतावनी दी, तब जाकर किशोर ने मां को बुलाया। आधे घंटे बाद उसकी मां दुकान पर पहुंचीं और अंगूठी देखते ही स्तब्ध रह गईं। यह वही अंगूठी थी जो उनकी बेटी की सगाई में दी गई थी।
मां ने जताया आभार सच सामने आने पर किशोर ने अपनी गलती मान ली और माफी मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसे समझाया और आगे ऐसी गलती न करने की सलाह दी। किशोर की मां ने सराफा व्यापारी और एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया, जिनकी सजगता से परिवार की प्रतिष्ठा बच गई। व्यापारी अजय वर्मा ने बताया कि किशोर की उम्र देखकर ही उन्हें शक हो गया था और उनकी सतर्कता ने इस मामले को गंभीर होने से बचा लिया।