कम उम्र की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर बनाता था शिकार, फिर करता था ब्लैकमेल,
पुलिस को मिले 20+ रिकॉर्डिंग और वीडियो
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। यहां नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक युवक पर 20 से अधिक नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से 20+ वीडियो और कई ऑडियो क्लिप्स मिले हैं। इस खुलासे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है और पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, नौबस्ता इलाके की 8वीं कक्षा की छात्रा लंबे समय से परेशान थी। आरोपी युवक केशव उत्तम उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। धीरे-धीरे उसने उसका वीडियो बना लिया और धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। 1 सितंबर को छात्रा के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी मोहल्ले के पास दो युवकों से मिल रही है। मौके पर पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान केशव उत्तम के रूप में हुई।
मोबाइल से मिले वीडियो और ऑडियो
छात्रा के पिता ने मौके पर आरोपी का मोबाइल चेक किया। उसमें 20 से अधिक नाबालिग लड़कियों के वीडियो और कई संदिग्ध ऑडियो क्लिप्स मिले। कुछ ऑडियो में पैसों के बदले लड़कियों को भेजने जैसी बातचीत दर्ज थी। यह देखकर परिजन हक्का-बक्का रह गए। इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला लेकिन मोबाइल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी का बैकग्राउंड और पुलिस कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आरोपी कानपुर के एक निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करता था और मूल रूप से फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस का मानना है कि वह लंबे समय से नाबालिग लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल करता था और संभव है कि यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो। DSP डीएन चौधरी ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। एक टीम फतेहपुर भेजी गई है।
अभिभावकों में चिंता
मामले के सामने आने के बाद इलाके में गुस्से और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, कई अभिभावकों ने बच्चों की डिजिटल गतिविधियों और ऑनलाइन संपर्कों पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया है।