कानपुर में गंगा बैराज से युवक ने लगाई छलांग, पत्नी से विवाद बना वजह,
लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शुक्रवार सुबह कानपुर के गंगा बैराज पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक उन्नाव का रहने वाला था और पारिवारिक विवाद से परेशान बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बिजली कटौती के कारण बैराज के गेट तुरंत बंद नहीं हो सके। इस लापरवाही से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दी। काफी देर बाद गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन तेज बहाव के चलते युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
पत्नी से विवाद के बाद घर से निकला युवक
उन्नाव जिले के पावा परियर गांव के रहने वाले नन्हकू ने बताया कि उनका छोटा बेटा ओमप्रकाश उर्फ राबिंद (26) घरों में पुताई का काम करता था। उसकी शादी चार साल पहले मोहान की सीमा से हुई थी और एक तीन साल की बेटी वंशिका भी है। कुछ दिन पहले ओमप्रकाश का पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी बेटी को छोड़कर मायके चली गई। ओमप्रकाश ने कई बार पत्नी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
दही और दूध लेने का बहाना बना निकला था घर से
शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे ओमप्रकाश ने मां रामदुलारी से कहा कि वह दही और बेटी के लिए दूध लेने जा रहा है। इसके बाद वह बाइक से घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह करीब 7 बजे गंगा बैराज पर टहल रहे लोगों ने देखा कि एक युवक बाइक खड़ी करके गेट नंबर 26 पर चढ़ा और छलांग लगा दी। पुल की दोनों ओर 8-10 फीट की जाली लगी थी, लेकिन वह उसे पार कर गया।
लापरवाही पर हंगामा 7 थानों की फोर्स बुलाई गई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक से उसके भाई गोविंद का मोबाइल नंबर निकालकर परिजनों को सूचना दी। लेकिन बिजली न होने की वजह से बैराज के गेट बंद नहीं हो सके। कोई कार्रवाई न होते देख परिजन भड़क गए और रोड जाम कर दिया। करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया समेत सात थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
दोपहर करीब 12:30 बजे बैराज के गेट बंद कराए गए और जल पुलिस तथा स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा गया। लेकिन गंगा में तेज बहाव होने के कारण अब तक युवक का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि शुक्लागंज से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।