कानपुर में नाबालिग को भगाकर अहमदाबाद ले जा रहा था युवक,
बजरंग दल ने पकड़ी लव जिहाद की साजिश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फतेहपुर का रहने वाला एक युवक अपनी ही मोहल्ले की 16 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अहमदाबाद ले जा रहा था। यह घटना गुरुवार देर रात की है। युवक झकरकटी बस अड्डे पर लड़की के साथ पहुंचा था, लेकिन तभी बजरंग दल के सदस्यों को उन पर शक हुआ और उन्होंने पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि लड़की चोरी-छिपे घर से निकली थी और युवक के साथ भागने की फिराक में थी। इसके बाद दोनों को पकड़कर कर्नलगंज पुलिस को सौंप दिया गया।
धर्मांतरण कर निकाह की तैयारी में था युवक
फतेहपुर के कृष्ण बिहारी नगर निवासी 22 वर्षीय तासुब उर्फ ओवैस, मोहल्ले की ही 16 वर्षीय नाबालिग को बहलाकर अहमदाबाद ले जा रहा था। उसका इरादा लड़की का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का बताया गया है। गुरुवार रात करीब 12 बजे लड़की अपने घर से बैग, कैश और मोबाइल लेकर निकली थी। युवक ने उसे मोहल्ले के बाहर से रिसीव किया और रोडवेज बस के जरिए दोनों कानपुर आ पहुंचे।
कानपुर सेंट्रल से ट्रेन पकड़ने की थी तैयारी
युवक के पास से अहमदाबाद की ट्रेन का टिकट भी बरामद हुआ है। युवक का प्लान था कि झकरकटी बस अड्डे से कानपुर सेंट्रल स्टेशन जाकर अहमदाबाद की ट्रेन पकड़ी जाए। लेकिन बजरंग दल के पदाधिकारियों को उन पर शक हुआ और उन्होंने जब दोनों से सवाल-जवाब किया तो सच्चाई सामने आ गई। बजरंग दल ने तुरंत दोनों को कर्नलगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस करेगी नाबालिग का मेडिकल परीक्षण
कर्नलगंज थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना दी। परिजनों को जब पुलिस से फोन आया तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी घर से गायब है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और वे तुरंत कानपुर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जानकारी फतेहपुर कोतवाली को दी है। अब फतेहपुर पुलिस दोनों को कानूनी कार्रवाई के लिए वापस ले जाएगी। वहां नाबालिग के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही, नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।