कानपुर में रॉन्ग साइड कंटेनर की टक्कर से वकील और मां की मौत,
5 KM तक मचाई दहशत, भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर में सोमवार सुबह प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने जबरदस्त कहर मचाया। नशे में धुत चालक ने करीब 5 किलोमीटर तक कंटेनर को रॉन्ग साइड में दौड़ाया और इस दौरान कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार वकील राघवेंद्र सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर में सवार यात्री लगातार मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन चालक कंटेनर नहीं रोका।
5 किलोमीटर तक कंटेनर दौड़ाता रहा मौत
पुलिस के मुताबिक, कंटेनर ने सबसे पहले नगरा मोड़ के पास एक कार को टक्कर मारी, लेकिन कार सवार बच गया। इसके बाद कंटेनर ने एक बाइक सवार आकाश गुप्ता और उसके दोस्त को टक्कर मारी, जिससे दोनों घायल हो गए। ये दोनों अब अस्पताल में भर्ती हैं। तीसरी टक्कर सबसे दर्दनाक थी, जो सरसौल ओवरब्रिज के पास बाइक सवार राघवेंद्र सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी को मारी गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटा उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों फतेहपुर स्थित ननिहाल जा रहे थे।
ड्राइवर को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जैसे ही कंटेनर ओवरब्रिज से 200 मीटर दूर पहुंचा, लोगों ने उसे घेर लिया। चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
कंटेनर में बैठे यात्री बोले- नशे में था ड्राइवर
कंटेनर में तीन सवारियां थीं, जिनमें से दो चलती गाड़ी से कूद गए। एक यात्री शिव पथ मौर्य ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और रोकने की बात पर झगड़ रहा था। बुजुर्ग होने के कारण वह खुद नहीं कूद पाए। उन्होंने बताया कि कंटेनर रॉन्ग साइड में काफी तेज रफ्तार से दौड़ाया जा रहा था।
एनएचएआई को नहीं लगी भनक, पुलिस कर रही कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांच किलोमीटर तक कंटेनर उल्टी दिशा में दौड़ता रहा, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी और यातायात विभाग को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईवे पर अब यातायात सामान्य है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।