कानपुर में कारखाने के बाहर कर्मचारी की हत्या, पैसे लेने आए युवक को सीने में मारे घूंसे,
10 मिनट तक तड़पता रहा, फिर तोड़ा दम
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को लोहे के कारखाने में काम करने वाले एक कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मोहम्मद शफीक था, जो अपने बड़े भाई से पैसे लेने कारखाने आया था। इसी दौरान कारखाने के एक मालिक और उसके कर्मचारी ने किसी बात पर विवाद कर लिया और शफीक के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान आरोपियों ने शफीक के सीने में कई घूंसे मारे, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और करीब 10 मिनट तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।
भाई से पैसे लेने गया था शफीक
मृतक के भतीजे जावेद ने बताया कि शफीक कुछ दिनों पहले तक एक लोहे के कारखाने में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले ही उसने काम छोड़ दिया था। उसका बड़ा भाई मोहम्मद सफी अब भी उसी कारखाने में काम करता है। गुरुवार को शफीक अपने भाई से पैसे लेने गया था, तभी एक अन्य कारखाने के मालिक और उसके कर्मचारी ने रास्ता रोक लिया और उस पर अशोभनीय टिप्पणी की।
विरोध करने पर शुरू की मारपीट
शफीक ने जब इस मजाक का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने उसके सीने में घूंसे मार दिए, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहां आसपास मौजूद लोग कुछ देर तक तमाशबीन बने रहे। करीब 10 मिनट बाद सूचना पाकर शफीक का भाई मोहम्मद सफी और भतीजा जावेद वहां पहुंचे और शफीक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी
एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि शफीक अविवाहित था और अपने भतीजे जावेद व भाई मोहम्मद सफी के साथ ही रहता था। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।