कानपुर विवाद: डीएम-सीएमओ टकराव पर सीएम योगी ने लगाया विराम,
डॉ. हरिदत्त नेमी सस्पेंड, डॉ. उदय नाथ बनाए गए नए सीएमओ
1 months ago
Written By: STATE DESK
कानपुर: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में इन दिनों कानपुर चर्चा का केंद्र बना रहा, जहां जिलाधिकारी (DM) जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच चल रहा महीनों पुराना विवाद आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप से थम गया। विवादों से घिरे डॉ. नेमी को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह डॉ. उदय नाथ को नया सीएमओ नियुक्त किया गया है।
विवाद की शुरुआत: निरीक्षण में मिलीं गंभीर लापरवाहियां
मिली जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2025 में डीएम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ समेत कई अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति भी खराब मिली, दस्तावेजों में गड़बड़ी, दवाइयों की कमी और स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई। इसके बाद डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेजकर सीएमओ के स्थानांतरण की मांग की थी।
ऑडियो क्लिप और सार्वजनिक फटकार ने बढ़ाया बवाल
जिसके बाद ये मामला तब और भी बिगड़ गया जब सीएमओ द्वारा डीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई। डीएम ने एक बैठक के दौरान सीएमओ को सभागार से बाहर निकाल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीएमओ का दावा - साजिश का शिकार
जिसके बाद डॉ.नेमी ने एक वीडियो जारी कर अपने बचाव में कहा कि उन्होंने एक चार्जशीटेड फर्म का 30 लाख रुपये भुगतान रोका था, इसी कारण उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है। इस विडियो में उन्होंने खुद को स्वास्थ्य विभाग का सुधारक बताया था।
बीजेपी में दो फाड़, विपक्ष हमलावर
यहां CMO और DM के बीच उपजे इस विवाद ने बीजेपी में भी अंदरूनी मतभेद को भी उजागर कर दिया। यहां कुछ नेताओं ने सीएमओ का समर्थन किया जबकि अन्य डीएम के साथ खड़े रहे। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि, “अब कोच और गार्ड टकरा रहे हैं, जनता पिस रही है।” वहीं सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने आमले की जांच की मांग की।
मुख्यमंत्री का फैसला: बदलाव के साथ सख्त संदेश
वहीं इन तमाम गठ्नाओं के बाद सीएम योगी ने मामले को पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला मानते हुए तुरंत कार्रवाई की हाई। इस दौरान तत्कालीन CMO डॉ. हरिदत्त नेमी को हटाया गया है और श्रावस्ती में तैनात डॉ. उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया है।
नए CMO के लिए चुनौतीपूर्ण राह
वहीं इस कार्यवाही के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, कानपुर की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाना डॉ. उदय नाथ के लिए बड़ी चुनौती होगी। डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया पर जनता की प्रतिक्रिया
वहीं इस विवाद के दौरान इस मामले पर सोशल मीडिया पर जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इसको लेकर जनता ने सोशल मीडिया पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के कार्यों की सराहना की है। वहीं कई यूजर्स ने लिखा है कि “ईमानदारी और अनुशासन की ऐसी मिसाल पूरे प्रदेश में दिखनी चाहिए।”