कानपुर देहात में नए पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर सख्त निर्देश,
गोपनीयता और मर्यादा बनाए रखने की हिदायत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद मिश्रा ने गुरुवार को माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नए भर्ती पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने पुलिस विभाग की गोपनीयता, मर्यादा और अनुशासन बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी 2021 की विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने कहा कि अगर किसी ने ट्रेनिंग से जुड़ा कोई वीडियो रील या फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नए रिक्रूट्स की सोशल मीडिया पोस्ट से पुलिस विभाग में हड़कंप
यह निर्देश ऐसे समय पर दिया गया है जब हाल ही में कुछ नए भर्ती हुए रिक्रूट्स ने अपनी ज्वाइनिंग लेटर या प्रशिक्षण की तस्वीरें और रील्स सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थीं। इसे लेकर विभाग में चिंता जताई गई, क्योंकि इससे पुलिस की आंतरिक गतिविधियों की गोपनीयता भंग हो सकती है।
सोशल मीडिया पर 41 बिंदुओं की गाइडलाइन लेकर आए एसपी
कार्यक्रम के दौरान एसपी ने पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी के कुल 41 बिंदुओं पर रिक्रूट्स को जानकारी दी और समझाया कि सोशल मीडिया का उपयोग कैसे करना चाहिए और किन चीजों से पूरी तरह बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की पहचान सिर्फ उसकी वर्दी से नहीं बल्कि उसके व्यवहार और अनुशासन से भी होती है।
ट्रेनिंग के दौरान सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
ट्रेनिंग के दौरान सोशल मीडिया पर गतिविधियों को लेकर निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता पर विभागीय कार्रवाई तय है। इस कार्यक्रम में सीओ सदर संजय वर्मा, सीओ डायल 112 प्रिया सिंह और सीओ सिकंदरा आलोक चौधरी भी मौजूद रहे, जिन्होंने रिक्रूट्स को समझाया कि पुलिस सेवा में पारदर्शिता और गोपनीयता कितनी जरूरी होती है।