कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग बना खूनी वारदात, शादीशुदा युवक ने नाबालिग प्रेमिका पर किया हमला,
खुद को मारी गोली, हुई मौत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कन्नौज निवासी 25 वर्षीय शादीशुदा युवक कुंदन ने 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका पर चापड़ से हमला कर दिया। इस हमले में लड़की के गले और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई।
दो साल से चल रहा था नाबालिग और मृतक का प्रेम प्रसंग
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग और कुंदन का पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। दोनों एक भजन-कीर्तन मंडली में साथ काम करते थे और पहले भी दो बार घर से भाग चुके थे। पहली बार भागने पर मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन दूसरी बार जब छह महीने पहले भागे तो लड़की के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कुंदन को जेल भेजा गया था। इसी दौरान लड़की को पता चला कि कुंदन पहले से शादीशुदा है, जिसके बाद उसने उससे रिश्ता खत्म कर दिया और बातचीत बंद कर दी।
लड़की पर किया चापड़ से हमला
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे युवक बाइक से 100 किलोमीटर दूर कन्नौज से लड़की के गांव पहुंचा। वह पहले गाली-गलौज करने लगा और लड़की को सौंपने की जिद करने लगा। जब लड़की बाहर आई तो दोनों में बहस हुई और अचानक कुंदन ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया। घायल लड़की को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घेराबंदी होते ही युवक ने की आत्महत्या
सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी होने पर उसने खुद को तमंचे से गोली मार ली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। पुलिस के अनुसार, युवक के परिजनों को सूचना दी गई लेकिन उन्होंने लाश लेने से इनकार कर दिया और कहा कि उनका उससे कोई संबंध नहीं है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पूरे गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है।