कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा, 3 दिन में मांगी सुधार योजना,
लापरवाह विभागों पर होगी कार्रवाई
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर देहात में शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले के तमाम विभागों की योजनाओं और प्रगति का मूल्यांकन किया गया। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी विभाग अपने काम में लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान कई विभागों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई, खासकर डी-ग्रेड की श्रेणी में आने वाले विभागों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।
नेडा की सुस्ती पर डीएम का एक्शन
डी श्रेणी में शामिल नेडा, विद्युत, उद्योग और एमएसएमई विभाग को विशेष रूप से चेतावनी दी गई। नेडा विभाग को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगाने के तय लक्ष्य को पूरा न कर पाने पर फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो वेंडर्स काम में लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। विद्युत विभाग को भी रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सी-ग्रेड श्रेणी में रखे गए पंचायती राज, फैमिली आईडी, श्रम और सेवायोजन विभाग को अपनी प्रगति तेज करने के निर्देश मिले। बी-ग्रेड में रखे गए ग्रामीण विकास, पर्यटन, पंचायती राज और आरईएस विभागों को अपने अधूरे कार्य जल्द पूरे करने को कहा गया।
डी-ग्रेड परियोजनाओं पर अब सीडीओ की खास निगरानी
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे तीन दिन के भीतर अपने विभाग की सुधार योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को डी-ग्रेड में शामिल परियोजनाओं की खास निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि यदि किसी विभाग की वजह से जिले की रैंकिंग खराब होती है तो उस विभाग के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
जिले की तरक्की के लिए विभागों को मिला सख्त निर्देश
इस बैठक से स्पष्ट है कि प्रशासन जिले के विकास कार्यों में अब किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी विभागों को समयबद्ध और सटीक तरीके से काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि जिले की प्रगति रफ्तार पकड़ सके।