24 करोड़ में बना हाईटेक स्टेडियम…
7 पिचों के साथ कानपुर को मिली ग्रीनपार्क के बाद दूसरी बड़ी सौगात
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर अब खेल जगत में नई पहचान बनाने जा रहा है। ग्रीनपार्क के बाद शहर को दूसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मिल गया है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) परिसर में लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का काम पूरा हो गया है। बीसीसीआई के मानकों पर तैयार यह स्टेडियम भविष्य में न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों की भी मेजबानी करने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि यहां खिलाड़ियों के अभ्यास और मैचों के लिए सात अलग-अलग पिचें बनाई गई हैं।
ग्रीनपार्क के बाद कानपुर को दूसरी सौगात कानपुर का ग्रीनपार्क लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मैचों का केंद्र रहा है। अब CSJMU में बने इस नए स्टेडियम ने शहर को दूसरी बड़ी सौगात दी है। यह यूपी का सबसे बड़ा और आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है। भविष्य में रणजी ट्रॉफी और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले यहां आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे कानपुर खेलों का प्रमुख केंद्र बन जाएगा।
देश का दूसरा स्टेडियम जिसमें सात पिचें CSJMU स्टेडियम देश का दूसरा मैदान है जिसमें सात पिचें बनाई गई हैं। अभी तक केवल अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही ऐसा था जिसमें नौ पिचें मौजूद हैं। यहां मुख्य पिच महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से तैयार की गई है, जबकि अन्य पिचें ओडिशा के कालाहांडी और यूपी के उन्नाव की काली मिट्टी से बनाई गई हैं। इससे खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों में अभ्यास करने का लाभ मिलेगा।
लॉर्ड्स जैसी घास और पर्थ जैसा ड्रेनेज सिस्टम स्टेडियम की आउटफील्ड को इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम जैसी बरमूडा घास से सजाया गया है। साथ ही पर्थ स्टेडियम जैसा ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है, जिससे बारिश के बाद महज 30 मिनट में मैदान खेलने योग्य हो जाएगा। यह सुविधा यूपी में पहली बार देखने को मिलेगी।
खिलाड़ियों और शहरवासियों को मिलेगा फायदा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी श्रवण यादव ने बताया कि इस स्टेडियम से यूपी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। यहां टीम इंडिया और विपक्षी टीमें भी नेट प्रैक्टिस कर सकेंगी। साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह की मिट्टी और पिचों का अनुभव यहीं मिलेगा।
अन्य खेल सुविधाएं भी तैयार विश्वविद्यालय परिसर में केवल क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं, बल्कि बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल ग्राउंड और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक भी बनाए गए हैं। इन पर करीब 34 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। आने वाले समय में यहां राज्य स्तरीय खेल आयोजन होंगे, जिससे कानपुर को खेलों का नया हब बनाने की दिशा में बड़ी छलांग मिलेगी।