कानपुर विवाद : डॉ. हरिदत्त नेमी ही रहेंगे कानपुर के CMO,
शासन ने निरस्त किया तबादला आदेश
10 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कानपुर में सीएमओ पद को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही खींचतान पर अब विराम लग गया है। शासन ने डॉ. हरिदत्त नेमी का तबादला आदेश निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ को उनके मूल तैनाती स्थल श्रावस्ती वापस भेज दिया गया है। यानी अब वो कानपुर के CMO बने रहेंगे।
हाईकोर्ट गए थे नेमी
दरअसल डॉ. नेमी ने अपने तबादले के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अवमानना याचिका दाखिल की थी। याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि स्टे आदेश के बावजूद उन्हें पद से हटाया गया। याचिका की सुनवाई 17 जुलाई को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही शासन ने बैकफुट पर आते हुए तबादला आदेश वापस ले लिया।
आदेश के साथ पहुंचे थे ऑफिस
दरअसल 9 जुलाई को इस पूरे मामले उस समय ने तूल पकड़ा जब डॉ. नेमी स्टे आदेश के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे और सीधे अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। कुछ ही देर बाद डॉ. उदयनाथ कार्यालय पहुंचे, लेकिन टेबल पर पहले से नेमी मौजूद थे। डॉ. नेमी ने उन्हें सूचित किया कि स्टे आदेश में उनका नाम भी शामिल है, और अब उन्हें पूर्व तैनाती स्थल पर जाना होगा।
क्या बोले अधिवक्ता ?
वहीं डॉ. नेमी के अधिवक्ता लालता प्रसाद मिश्रा ने बताया कि स्टे के बावजूद जबरन तबादला लागू करवाना न्यायालय की अवमानना है। यह केवल सेवा संबंधी मामला नहीं, बल्कि अदालत के आदेश के सम्मान का विषय है।
नेमी ही रहेंगे CMO
गौरतलब है कि तबादले को लेकर उठे विवाद के बीच स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. नेमी को कानपुर सीएमओ पद पर बनाए रखने का निर्णय लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।