कानपुर CMO विवाद में लखनऊ की एंट्री,
डॉक्टर हरिदत्त नेमी पर जांच के आदेश
16 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के कानपुर में चल रहे चर्चित CMO बनाम CMO विवाद में अब राजधानी लखनऊ की भी आधिकारिक एंट्री हो गई है। राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए डॉक्टर हरिदत्त नेमी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित एक कार्यालय ज्ञाप में यह जानकारी दी गई है।
राज्यपाल की अनुमति से जांच का आदेश
प्रमुख सचिव के अनुसार, राज्यपाल की सहमति से डॉक्टर नेमी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के तहत विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की शुरुआत की गई है। जांच अधिकारी के रूप में निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को नियुक्त किया गया है।
क्या हैं आरोप ?
कार्यालय ज्ञाप के अनुसार, डॉक्टर हरिदत्त नेमी, जो पहले कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी थे और अब निलंबित हैं, पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।
-
रिक्त पदों की चयन प्रक्रिया में NHM के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन
-
शासनादेशों के विपरीत वित्तीय शक्तियों का प्रयोग
-
नियम विरुद्ध स्थानांतरण
-
अधीनस्थों पर नियंत्रण में लापरवाही
-
उच्चस्तरीय आदेशों की अनदेखी
-
पद और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही
एक माह में देनी होगी रिपोर्ट
ज्ञाप में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जांच अधिकारी शासन द्वारा जारी 19 जुलाई 2022 के शासनादेश के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए एक माह के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपें। वहीं डॉक्टर हरिदत्त नेमी को भी जांच में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया गया है।
अब बढ़ेगा कानूनी शिकंजा?
स्वास्थ्य विभाग के इस आदेश के बाद अब माना जा रहा है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता बढ़ गई है। विभागीय जांच में अगर आरोप पुष्ट होते हैं तो डॉक्टर नेमी के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई संभव है। कानपुर स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चल रही अंदरूनी खींचतान अब एक बड़े प्रशासनिक कदम की ओर बढ़ती दिख रही है।