कानपुर में कारोबारी के बेटे ने तेज रफ्तार कार से मचाया कहर,
5 लोग घायल, पुलिस के हिरासत मेंआरोपी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक कारोबारी के रईसजादे बेटे ने तेज रफ्तार एमजी हेक्टर कार से पैदल चल रहे पांच लोगों को रौंद दिया। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब आरोपी युवक नशे की हालत में कार चला रहा था। डिवाइडर से टकराकर कार का अगला टायर फट गया, लेकिन इसके बावजूद वह रिम पर ही करीब चार किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे हिरासत में लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
कारोबारी के बेटे ने एमजी हेक्टर से मचाया उत्पात
यह पूरी घटना घंटाघर थाना क्षेत्र की है। दुकानदारों और चश्मदीदों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पैदल चल रहे दुकानदारों और राहगीरों को रौंदता चला गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक गोविंद नगर निवासी एक कारोबारी का बेटा नमन है, जो एमजी हेक्टर से परेड चौराहे की ओर से मूलगंज की तरफ जा रहा था। मूलगंज चौराहे के पास उसने तीन लोगों को टक्कर मारी और भागते हुए दो ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी। इसके बाद वह घंटाघर चौराहे पहुंचा, जहां दो और लोगों को रौंद दिया।
टायर फटने के बाद भी रिम पर दौड़ती रही कार
हादसे के बाद कार का टायर फट गया, लेकिन आरोपी नमन कार को रिम पर ही चलाता रहा। वह घंटाघर से सुतरखाना, हरबंश मोहाल होते हुए माल रोड की ओर भाग रहा था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और नरौना चौराहे पर उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस टक्कर में नमन भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे पुलिस निगरानी में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब तक नहीं मिली किसी घायल की तहरीर
हरबंश मोहाल थाना प्रभारी ने बताया कि पांच लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल किसी भी घायल ने लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कहा कि जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।