दो साल से पहले चोरी हुई थी व्यापारी की स्कूटी, अब उसी में हो गया ब्लास्ट…
पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उठा रहें हैं सवाल
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Kanpur Scooty Blast News: कानपुर में हुए बम धमाके ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। धमाके में इस्तेमाल हुई दो स्कूटी में से एक स्कूटी 2023 में चोरी हुई थी और इसका एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुका था। स्कूटी मालिक विजेंद्र प्रकाश रस्तोगी ने बताया कि उन्हें चोरी के बाद इसका इंश्योरेंस क्लेम भी मिल चुका है और पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी। बावजूद इसके धमाके में वही स्कूटी कैसे इस्तेमाल हुई, यह अब जांच का बड़ा विषय बन गया है।
चोरी हुई स्कूटी का बड़ा खुलासा धमाके में संदेह के घेरे में लाल और नीली स्कूटी आई। नीली स्कूटी कानपुर के बड़े होजरी व्यापारी विजेंद्र प्रकाश रस्तोगी की थी। उन्होंने बताया कि यह स्कूटी 31 मार्च 2023 को हमराज मार्केट परिसर में लगी आग के दौरान चोरी हो गई थी। चोरी होने के बाद उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी और पुलिस ने चोरी के मामले में फाइनल रिपोर्ट भी बनाई थी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल स्कूटी चोरी के बाद करीब दो साल तक क्षेत्र में घूमती रही और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। धमाके के बाद जब पुलिस स्कूटी मालिक के घर पहुंची, तब चेसिस नंबर से ही स्कूटी की जानकारी मिली। स्कूटी मालिक ने बताया कि उन्हें इंश्योरेंस क्लेम भी मिल चुका है। व्यापारी और क्षेत्र के लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
अब जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि धमाके में इस्तेमाल स्कूटी कैसे घटना स्थल पर पहुंची और इसमें क्या रखा गया था जिससे धमाका हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की पूरी पड़ताल कर रही है और जिम्मेदारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस मामले से कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।