कन्नौज में ट्रेनी महिला सिपाही ने की आत्महत्या,
फांसी पर लटका मिला शव
15 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रेनी महिला सिपाही का शव पुलिस लाइन स्थित कमरे में फांसी पर लटका मिला। मृतका की पहचान एटा जिले के जलेसर स्थित हथोड़ा गांव निवासी रानू जादौन के रूप में हुई है। रानू फिलहाल कन्नौज में प्रशिक्षण पर तैनात थी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिना देर किए शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले गई। वहाँ डॉक्टरों ने महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर रानू जादौन ने यह कदम क्यों उठाया।इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। अधिकारी और साथी सिपाही स्तब्ध हैं कि ऐसा कोई कदम रानू जैसी युवा और प्रशिक्षु सिपाही ने क्यों उठाया।
क्या बोले चिकित्सक
वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरि माधव यादव ने बताया कि, “महिला सिपाही को मृत अवस्था में लाया गया था, प्रारंभिक जांच में यह मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है।”