नाबालिग से रेप के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की दो और संपत्तियां कुर्क,
अब तक 2.38 करोड़ की संपत्तियों पर कार्रवाई
18 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कन्नौज जिला प्रशासन ने मंगलवार को नवाब सिंह की दो और संपत्तियों को कुर्क कर लिया।
1 करोड़ 46 लाख की संपत्ति कुर्क
मिली जानकारी के मुताबिक, कुर्क की गई ये जमीनें गदनपुर बड्डू और कन्द्रौली बांगर गांव में स्थित हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 46 लाख रुपये आंकी गई है। ये संपत्तियां नवाब की मां और पत्नी के नाम पर दर्ज थीं।
डुगडुगी बजाकर हुई कार्रवाई
वहीं, पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और मौके पर कुर्की के बोर्ड भी लगाए। इसके बाद संपत्तियां तहसीलदार की सुपुर्दगी में दे दी गईं। इससे पहले सोमवार को नवाब सिंह की करीब 92 लाख रुपये की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। इस तरह दो दिन में कुल 2.38 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया गया है।
रेप केस में जेल मैं है आरोपी
दरअसल, यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गिरोहबंद असामाजिक क्रियाकलाप (Gangster Act) अधिनियम के तहत की गई। कुर्की के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि नवाब सिंह यादव और उसका भाई नीलू यादव नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं।