कन्नौज में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शुट,
युवक ने एक दिन पहले ही मांगी थी माफी
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुल्तानपुर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। प्रेमिका का शव उसके घर की छत पर मिला, जबकि युवक की लाश गांव के पास स्थित तालाब के किनारे पाई गई। युवक के पास से उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
शादी तय होते ही भड़क उठा प्रेमी
घटना की शुरुआत दीप्ति (22), निवासी सुल्तानपुर गांव और देवांश (25), निवासी कुठिला गांव के प्रेम प्रसंग से हुई। दोनों गांव पास-पास हैं और पिछले तीन वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से मिलते रहते थे और मोबाइल पर बातचीत भी होती थी। जब दीप्ति के घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने सात दिन पहले उसकी शादी औरैया के चिट्ठा गांव में तय कर दी। इसी बात से नाराज होकर देवांश ने दीप्ति को परेशान करना शुरू कर दिया।
छत पर सो रही युवती को सिर में मारी गोली
मामला बढ़ने पर रविवार को नगला भजूं गांव में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। पंचायत में देवांश ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह अब दीप्ति को परेशान नहीं करेगा और सारे रिश्ते खत्म कर रहा है। लेकिन अगले ही दिन सोमवार सुबह करीब 4 बजे वह अपने पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा। दीप्ति अपनी छोटी बहन के साथ छत पर सो रही थी। देवांश ने उसके सिर से बंदूक की नली सटाकर गोली चला दी, जिससे दीप्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घरवाले भागकर छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देवांश वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद वह तालाब के पास पहुंचा और खुद को भी गोली मार ली।
हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
दीप्ति बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। उसके परिवार में एक छोटी बहन और एक भाई है। पिता अशोक बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। देवांश के परिवार में भी दो भाई और दो बहनें हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।