हाथरस में डीएम के ड्राइवर की बेटी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार,
एक मुठभेड़ में घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
हाथरस: जिलाधिकारी राहुल पांडे के ड्राइवर राकेश कुमार शर्मा की बेटी की हत्या के मामले में पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। हाल ही में हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस और एसओजी टीम ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में 2 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ हाथरस गेट थाना क्षेत्र के एक इलाके में हुई जहां पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी कर हत्याकांड में वांछित अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली अभिषेक नामक आरोपी के पैर में लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दूसरे आरोपी भरत को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो तमंचे, कई कारतूस और एक बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता शर्मा अपनी मां के साथ खरीदारी के बाद घर लौट रही थी, तभी उसे गोली मार दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी नवीन को पुलिस पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कल्पिता हत्याकांड की जांच को लेकर हर स्तर पर कार्रवाई तेज की गई है, और बाकी बचे आरोपियों की तलाश जारी है।