काली मां को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने पर भड़की विश्व हिंदू परिषद,
अमेज़न के खिलाफ कार्रवाई की मांग
1 months ago
Written By: STATE DESK
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार अमेज़न एक बार फिर धार्मिक भावनाओं के अपमान के आरोपों में घिर गई है। इस बार मामला एक ऐसी किताब से जुड़ा है, जिसका नाम है "काली मां: ए कलेक्शन ऑफ शॉर्ट स्टोरीज"। इस किताब के कवर पर मां काली को फांसी पर लटकते हुए दिखाया गया है, जिससे हिंदू संगठनों में भारी रोष देखने को मिला है।
भड़की VHP
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन की प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने अमेज़न और इस किताब के लेखक दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे हिंदू आस्था का सीधा और जानबूझकर किया गया अपमान बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अमेज़न एक अमेरिकी कंपनी है, जो भारत में 27 हजार करोड़ का कारोबार करती है, लेकिन यहीं रहकर भारतीय संस्कृति और देवी-देवताओं का अपमान करने वाले उत्पाद बेचती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह स्थिति अब सहन नहीं की जाएगी।
क्या हैं VHP की मांगें ?
वीएचपी नेता ने जानकारी दी है कि, इस किताब का लेखक पहले भी 2019, 2022 और 2023 में हिंदू धर्म का मज़ाक उड़ाने वाले कंटेंट प्रकाशित कर चुका है। ऐसे में उन्होंने पूछा कि आखिरकार उसे बार-बार ऐसा करने की छूट कौन दे रहा है? विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भारत सरकार से यह मांग की गई है कि, अमेज़न का भारत में लाइसेंस रद्द किया जाए। इस किताब की बिक्री तत्काल रोकी जाए। अमेरिकी सरकार पर दबाव बनाया जाए कि वह इस लेखक के खिलाफ कार्रवाई करे। वहीं डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द और कड़े कदम नहीं उठाए, तो हिंदू समाज आंदोलन करने को विवश होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल मां काली का नहीं, 140 करोड़ हिंदुओं की आस्था का अपमान है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक अमेज़न की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन VHP की चेतावनी और इस मुद्दे पर उठे जन आक्रोश को देखते हुए मामला और गंभीर रूप ले सकता है।