झांसी में नाले से युवक की लाश बरामद, हाथ पर लिखा था गायत्री,
जांच में जुटी पुलिस
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी में शहर के मोंठ कस्बे में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश नाले में पड़ी मिली। शव की पहचान 24 वर्षीय आकाश कुशवाहा के रूप में हुई है, जिसके हाथ पर ‘गायत्री’ नाम लिखा था। इसी से उसकी पहचान हो सकी। आकाश अपने माता-पिता के साथ नाले से करीब 200 मीटर दूर ही रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक युवक की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है।
तीन साल से मोंठ में रह रहा था युवक
आकाश कुशवाहा मूल रूप से झांसी के चिरगांव का रहने वाला था, लेकिन पिछले तीन साल से मोंठ के टीकाराम वाली गली में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह कबाड़ का काम करता था और स्थानीय लोगों के अनुसार काफी शांत स्वभाव का था। सोमवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने नाले में उसका शव पड़ा देखा, जिसका चेहरा पानी में डूबा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पहले भी गिर चुका था नाले में युवक
परिजनों ने बताया कि आकाश को शराब पीने की लत थी। उसके पिता रामसेवक ने बताया कि दो दिन पहले भी आकाश नाले में गिर गया था, तब पुलिस ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार की रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। सुबह जब नाले में उसकी लाश मिली, तो घर में कोहराम मच गया। आकाश के माता-पिता का वह इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन पूजा है, जिसकी शादी हो चुकी है।
जांच में जुटी पुलिस मौत की वजह स्पष्ट नहीं
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत की वजह जानने के लिए फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और युवक की अचानक हुई मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।