झांसी में बंद पड़े शवदाह गृह में युवक की करंट लगने से मौत,
बारिश से बचने गया था अंदर, दो साल पहले हुई थी मृतक की शादी
14 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। नगर निगम द्वारा बनाए गए मगर सालों से बंद पड़े शवदाह गृह में करंट लगने से 24 वर्षीय सूरज कुशवाहा की मौत हो गई। वह बकरियां चरा रहा था और बारिश से बचने के लिए वहां पहुंचा था। शवदाह गृह के अंदर खुली बिजली की तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बारिश से बचने शवदाह गृह में गया था युवक
घटना सीपरी बाजार इलाके के सूती मिल के पास की है। मृतक सूरज कुशवाहा पाल कॉलोनी का रहने वाला था। शुक्रवार को वह रोज़ की तरह बकरियां चरा रहा था। दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए वह नगर निगम के पुराने शवदाह गृह में चला गया। यहां लापरवाही की वजह से कई जगह तार खुले हुए थे, जिनमें करंट दौड़ रहा था। इसी करंट की चपेट में आकर सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसी को भी लगा करंट
जब सूरज देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन और मोहल्ले वाले उसकी तलाश में निकल पड़े। जब पड़ोसी नरेश ने शवदाह गृह में जाकर सूरज को देखा और उसे उठाने की कोशिश की, तभी उसे भी करंट का जोरदार झटका लगा। उसका हाथ झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह सूरज को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
दो साल पहले ही हुई थी शादी
सूरज की दो साल पहले करीना नाम की युवती से शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेहोश हो गई। मां कपूरी और छोटे भाई सचिन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार सदमे में है और लापरवाही को लेकर नगर निगम पर सवाल उठा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह शवदाह गृह कई वर्षों से बंद है। न तो इसकी देखरेख होती है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है। जगह-जगह घास उग आई है और खुले तार जानलेवा साबित हो रहे हैं। सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि सूरज की मौत करंट लगने से हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला जांच में है और नगर निगम की लापरवाही पर भी ध्यान दिया जा रहा है।