झांसी में बहू ने रची सास की हत्या की साजिश, प्रेमी और बहन के साथ मिलकर मारा,
मामला उजागर होने पर हिला पूरा परिवार
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बहू ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड की साजिश बहू पूजा जाटव ने अपनी बड़ी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर रची थी। हत्या के पीछे मकसद था प्रॉपर्टी पर कब्जा और सास सुशीला देवी की मौजूदगी, जो इनके इरादों में रोड़ा बन रही थी। घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उनसे करीब 8 लाख रुपये के गहने भी बरामद हुए हैं।
2014 में हुई थी शादी
पूजा की शादी 2014 में रेलवे कर्मचारी रमेश से हुई थी। आपसी झगड़ों के बाद उसने पति पर गोली चलवा दी थी। बाद में वह ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी कल्याण राजपूत के साथ लिव-इन में रहने लगी। लेकिन 2019 में एक एक्सीडेंट में कल्याण की मौत हो गई। तब पूजा ने खुद को अनाथ बताकर अपने ससुर और सास के घर में पनाह ली। उन्हें भावनात्मक रूप से सहारा देने का दिखावा किया और धीरे-धीरे पूरे घर की जानकारी हासिल की।
सास को मंजूर नहीं था ग्वालियर जाना
इस बीच, उसने अपने जेठ संतोष राजपूत और ससुर अजय प्रताप को ग्वालियर में बसाने का लालच देकर घर से दूर कर दिया। लेकिन सास सुशीला देवी को ये सब मंजूर नहीं था। इसलिए पूजा ने ग्वालियर जाकर अपनी बहन के साथ मिलकर सास को हटाने की साजिश रच डाली। 24 जून को कामिनी और अनिल बाइक से गांव आए और सुशीला देवी को बेड पर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर जहरीला इंजेक्शन देकर और गला घोंटकर मार डाला।
हत्या के बाद नए नंबर से ससुर को कॉल कर गई आरोपी
ससुर ने बताया कि हत्या के बाद पूजा ने नया नंबर इस्तेमाल कर उन्हें कॉल भी किया। वहीं, देवर सौरव ने हत्या से जुड़ी कई अहम बातें बताईं, जैसे दोनों आरोपी घर तक कैसे पहुंचे और कैसे चाय के बहाने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूजा ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी। परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है और ससुर ने तीनों को फांसी देने की मांग की है।