दरवाजा खुलते ही घर में घुसी महिलाएं, पति को पीटा और पत्नी देखती रही तमाशा,
CCTV वीडियो हुआ वायरल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पचवटी कॉलोनी में रहने वाले घनश्याम साहू अपने बच्चों और भांजे ऋषि साहू के साथ घर में थे। तभी कुछ महिलाएं और पुरुष अचानक उनके घर घुस आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आश्चर्य की बात यह रही कि उनकी पत्नी मोहिनी बाहर खड़ी पूरी मारपीट का तमाशा देखती रही, मदद नहीं की। इस हमले में घर से तीन मोबाइल और दो लैपटॉप भी चोरी हो गए।
पत्नी ने देखा और मदद नहीं की पीड़ित घनश्याम का आरोप है कि पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी कारण, कथित तौर पर उन्होंने उसे मारवाने की साजिश रची। हमला करने वाले गिराकर पीटते रहे, जबकि मोहिनी केवल बाहर खड़ी तमाशा देखती रही। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी सनसनी मचा दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पत्नी मोहिनी, प्रदीप ठाकुर, शबा खान सहित छह अज्ञात महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच अभी जारी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इलाके में सनसनी और कानूनी कार्रवाई घटना से इलाके में डर और चौंकाने वाली प्रतिक्रिया फैली। पुलिस ने चोरी और शांतिभंग की धाराओं के तहत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमलावरों के पीछे किसी और व्यक्ति या कारण का हाथ तो नहीं है। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश कर रही है।