झांसी में सिपाही के टीचर पिता की गुंडागर्दी, गुटखा थूकने पर युवक को मारी गोली,
बचाने आए भतीजे का फोड़ा सिर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव में सोमवार रात गुटखा थूकने की मामूली बात पर ऐसा बवाल मचा कि एक युवक को गोली मार दी गई और उसका भतीजा लाठी-डंडों से पीट दिया गया। गोली युवक के सीने में लगी और कमर से बाहर निकल गई। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सिपाही के शिक्षामित्र पिता है, जबकि उसका बेटा और बहू यूपी पुलिस में सिपाही हैं। गोली लगने के बाद घायल युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
गुटखा थूकने पर युवक को मारी सरेआम गोली
दरअसल, घटना की शुरुआत रात करीब 10 बजे हुई, जब गांव के रहने वाले बलराम अहिरवार (40) अपनी ससुराल हथला गांव से लौटकर घर पहुंचे। उनके चचेरे भाई कल्याण ने बताया कि बलराम की बाइक स्पीड ब्रेकर पर बंद हो गई, जिससे वह कुछ दूर सड़क पर गुटखा थूक बैठे। इसी बात पर सामने रहने वाले हरिमोहन अहिरवार की पत्नी आशा भड़क गईं और बाहर आकर गाली-गलौज करने लगीं। कहासुनी बढ़ी तो हरिमोहन, उसका बेटा दिलीप और अन्य परिजन बाहर आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हरिमोहन घर से तमंचा निकाल लाया और बलराम को गोली मार दी। बता दें कि गोली बलराम के सीने में लगकर कमर से निकल गई, जिससे युवक वहीं गिर पड़ा। शोरगुल सुनकर युवक का भतीजा दीपेश बाहर आया तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। उसका सिर फूट गया। आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
घायलों को ऑटो से पहुंचाया गया मेडिकल कॉलेज
घायल बलराम और दीपेश को परिजन ऑटो से मेडिकल कॉलेज लाए। बलराम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। दीपेश ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष गांव में अपने पुलिस से जुड़े रिश्तों की धौंस दिखाते हैं और दबंगई करते हैं।
आरोपी और उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे आपसी कहासुनी थी। मामले में केस दर्ज कर हरिमोहन और उसके बेटे दिलीप को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच अभी जारी है।