झांसी में स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं और बिजली विभाग के बीच विवाद,
SDO को मिली धमकी, केस दर्ज
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी के लक्ष्मीगेट मोहल्ले में उस वक्त हंगामा मच गया जब बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। शनिवार की शाम रानी महल पावर हाउस के एसडीओ रामकरण अपनी टीम के साथ स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे, लेकिन उपभोक्ता हरकरण ने इसका विरोध किया। पहले तो मीटर लगवाने से साफ इनकार कर दिया और फिर बहस बढ़ने पर उपभोक्ता और उनके साथियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और धमकी तक दे डाली। मामला इतना बढ़ गया कि टीम को बिना मीटर लगाए लौटना पड़ा।
बिजली टीम को उपभोक्ता ने धमकाया
एसडीओ रामकरण ने बताया कि जब टीम हरकरण के घर पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तब उपभोक्ता ने न सिर्फ विरोध किया, बल्कि कहा पहले आइडी कार्ड दिखाओ, फिर बात करेंगे। इसके बाद विकास पांडे नामक एक व्यक्ति वहां पहुंचा और विवाद को और बढ़ा दिया। टीम का कहना है कि उपभोक्ताओं ने उन्हें धमकी दी, यहां तक कि एक ने कह दिया हमारी लाइन काटी तो हम तुम्हें काट देंगे। यह पूरी घटना करीब 30 मिनट तक चली, जिसमें उपभोक्ताओं ने मीटर लगाने से इनकार कर दिया और टीम को उल्टा धमकाते रहे।
बिजली विभाग ने वीडियो सौंपा
बिजली विभाग ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को एसडीओ ने कोतवाली थाने में तहरीर दी, जिसके बाद हरकरण और विकास पांडे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिजली मीटर हटाने पर बागी की नातिन ने जड़े थे JE को 7 थप्पड़
यह पहली बार नहीं है जब झांसी में स्मार्ट मीटर को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले 4 जून को बबीना क्षेत्र में बागी पान सिंह तोमर की नातिन सपना तोमर ने एक जूनियर इंजीनियर को पीट दिया था। सपना ने मीटर हटाने का विरोध करते हुए JE वैभव रावत पर 7 थप्पड़ जड़े थे। उस मामले में भी केस दर्ज किया गया था। बिजली विभाग अब ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की बात कह रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।