झांसी में लापता दुकानदार की झोपड़ी में मिली लाश, तेजाब से जलाया गया चेहरा,
बेटे ने जताई हत्या की आशंका
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते 24 घंटे से लापता एक दुकानदार की लाश शुक्रवार सुबह एक झोपड़ी में मिली। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की बेरहमी से हत्या कर चेहरा तेजाब से जला दिया गया। लाश जिस हालत में मिली उससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण बाग इलाके का बताया जा रहा है।
सैलून जाने के लिए निकला था मृतक
मृतक की पहचान 56 वर्षीय महेंद्र सेन के रूप में हुई है, जो देवलाल चौबे का अखाड़ा मोहल्ले के निवासी थे। उनके परिवार के अनुसार, गुरुवार सुबह वे घर से पैदल ही अपनी सैलून की दुकान के लिए निकले थे, जो बड़ा बाजार में मुरली मनोहर मंदिर के पास स्थित है। उन्होंने घर पर बताया था कि दोपहर में लौटकर खाना खाएंगे, लेकिन न वे दुकान पहुंचे और न ही घर वापस आए। उनका मोबाइल भी बंद हो गया। देर रात तक जब कोई सूचना नहीं मिली तो परिवार ने खोजबीन शुरू कर दी।
झोपड़ी में मिला महेंद्र सेन का शव
शुक्रवार सुबह उनका बेटा अवधेश जब नारायण बाग इलाके में कमला गार्डन के पास पहुंचा, तो देखा कि पुलिस और भीड़ एक झोपड़ी के पास इकट्ठा है। पास जाकर देखा तो अंदर उसके पिता की लाश पड़ी थी। पास ही बैग रखा था और शर्ट खूंटी पर टंगी थी। बेटे ने बताया कि पिता के चेहरे, गले और सीने पर चोट और जलने के गंभीर निशान थे। तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ दिया गया था। मृतक महेंद्र सेन तीन बेटों के पिता थे और राधा सत्संग से भी जुड़े हुए थे। उनका अधिकांश समय दुकान के अलावा सत्संग में ही बीतता था।
CCTV फुटेज में अकेले जाते दिखा मृतक
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है, जिसमें महेंद्र अकेले जाते हुए दिख रहे हैं। सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।