झांसी में स्कूल बस पलटने से मचा हड़कंप, 32 बच्चों से भरी बस नहर में गिरी,
10 घायल, 7 रेफर
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी के मोंठ क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त विद्यापीठ विद्यालय की एक मिनी स्कूल बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण सूखी नहर में पलट गई। बस में 32 बच्चे सवार थे, जिनमें से 10 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को तुरंत मोंठ सीएचसी लाया गया, जहां से 7 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
खराब बस को दो दिन पहले ही जबरन चलाई गई
हादसे को लेकर अभिभावकों में गुस्सा है। उन्होंने बताया कि यह बस चलने लायक नहीं थी और दो दिन पहले ही जबरन स्कूल प्रबंधन ने इसे चालू किया था। ड्राइवर वैदेहीशरण शर्मा ने बताया कि सेमरी के बच्चों को छोड़कर वह लुधयाई और कारकोस गांव के बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, तभी बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में घायल बच्चों की पहचान लुधयाई निवासी अनुराग यादव, मयंक, लक्ष्य कुशवाहा, कृष्णकांत सेन, बृजपाल कुशवाहा, देव कुशवाहा, ऋषि यादव, जिगर पांचाल, अनूप पाल और ड्राइवर के रूप में हुई है। बच्चों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
परिजन बिलखते हुए पहुंचे अस्पताल
घटना की खबर मिलते ही कारकोर और लुधयाई गांव से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन रोते-बिलखते मोंठ सीएचसी और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बच्चे लहूलुहान और डरे हुए थे, कई के हाथ-पैर टूटे थे। एडीएम वरण पांडेय, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया।
पुलिस और प्रशासन कर रहा जांच
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हादसे में घायल बच्चों की हालत स्थिर है और सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। अभिभावकों की शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर भी कार्रवाई की जाएगी।