झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू कार पलटी, स्टील कारोबारी और परिवार के 4 लोगों की मौत,
4 गंभीर रूप से घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक स्टील कारोबारी और उसके परिवार के चार लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा बुधवार देर रात झांसी-कानपुर हाईवे पर उस वक्त हुआ जब परिवार महाराष्ट्र से सिद्धार्थनगर लौट रहा था। XUV 700 कार की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरी कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए।
तेज रफ्तार कार पलटने से कारोबारी दंपती की मौत
बता दें कि इस हादसे में महाराष्ट्र के स्टील कारोबारी उबैदुर रहमान (43), उनकी पत्नी आशमा (40), बेटी उसना परवीन (15) और ड्राइवर आमिर (45) की मौत हो गई। वहीं कारोबारी के पिता शाहबुद्दीन (70), दो बेटे अब्दुल्ला बहादुर रहमान (10), अनीदुर रहमान (8) और बेटी ईश्य (6) गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
हादसा उस समय हुआ जब परिवार XUV में सवार होकर सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र लौट रहा था। देर रात खिल्ली गांव के पास हाईवे पर कार की रफ्तार करीब 90 किमी प्रति घंटा थी। ड्राइवर कार पर से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा कर कार कई बार पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। उन्होंने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल
ड्राइवर आमिर स्टेयरिंग और बोनट के बीच बुरी तरह फंसा हुआ था। वह करीब एक घंटे तक तड़पता रहा। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर कार का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उबैदुर, उनकी पत्नी और बेटी को मृत घोषित कर दिया। दरअसल, परिवार के सभी सदस्य बकरीद के लिए घर आए थे और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। पूरे गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।