झांसी में सिपाही और शराबी युवक के बीच सड़क पर मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने,
जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा मोहल्ले में रविवार को एक सिपाही और नशे में धुत युवक के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे को गिराकर थप्पड़ मारे, बेल्ट से पीटा और वर्दी तक फाड़ डाली। इस पूरे घटनाक्रम का CCTV वीडियो सोमवार को सामने आया है, जो करीब 5 मिनट का है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करा लिया है, लेकिन किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।
ड्यूटी से लौट रहे सिपाही से भिड़ा नशेड़ी युवक
घटना के अनुसार, गुमनावारा निवासी शैलेंद्र सिंह यूपी 112 में सिपाही के पद पर तैनात हैं और उनकी ड्यूटी ललितपुर के तालबेहट में है। शैलेंद्र ने बताया कि रविवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी मोहल्ले में एक युवक अपने भतीजे से झगड़ा कर रहा था और नशे में था। सिपाही ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो युवक ने उल्टा उन्हें ही टोक दिया।
सिपाही ने युवक की बेल्ट से की पिटाई
इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही ने स्कूटी खड़ी की और युवक से बहस शुरू कर दी। बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। सिपाही ने युवक को धक्का देकर गिरा दिया और सीने पर घुटने से मारा। युवक ने भी सिपाही को थप्पड़ मारा और गिरा दिया। महिला समेत कई लोग बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन दोनों झगड़ते रहे। सिपाही ने गुस्से में अपनी बेल्ट उतार ली और युवक पर सात-आठ बार मारा। इस दौरान उसकी वर्दी भी फट गई। सिपाही ने बताया कि झगड़े में उसका मोबाइल और 15 हजार रुपये भी गायब हो गए।
मारपीट के बाद दोनों को थाने ले गई पुलिस
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले जाकर मेडिकल कराया। सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष ने अभी तक मुकदमे के लिए कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। मामला जांच में है और सीओ ने इसकी जानकारी एसपी ललितपुर को भेज दी है। फिलहाल पूरे इलाके में इस मारपीट की चर्चा है और CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।