झांसी में 15 हजार की घूस लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार,
केस में धारा बढ़ाने के लिए मांगे थे पैसे, टीम पहुंची तो उड़ गए होश
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी में गुरुवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई हुई, जब एंटी करप्शन टीम ने मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। दरोगा पर आरोप है कि उसने एक मारपीट के मामले में केस की धाराएं बढ़ाने के एवज में पीड़ित से घूस मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही दरोगा ने रिश्वत की पहली किस्त ली, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई के बाद उसे प्रेमनगर थाने ले जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मारपीट के केस में धारा बढ़ाने की मांग पर मांगी घूस
घटना 28 जून की है जब मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में ज्वाला प्रसाद यादव और बृजकिशोर के बीच मारपीट हो गई थी। इस घटना में ज्वाला को गंभीर चोट आई, जिसमें उनका पैर टूट गया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए गए। ज्वाला के बेटे अभिषेक यादव उर्फ छोटू ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने दरोगा से केस में गंभीर धाराएं जोड़ने की बात की, तो उसने 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
40 हजार की डील में पहले मांगे 15 हजार एडवांस
अभिषेक यादव ने बताया कि दरोगा विनीत कुमार लगातार 12 दिनों से केस में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब उन्होंने दबाव बनाया, तो दरोगा ने 40 हजार रुपये की डील रखी। इसमें से 15 हजार रुपये एडवांस और बाकी पैसे बाद में देने थे। इस पर अभिषेक ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। वहीं गुरुवार सुबह दरोगा ने अभिषेक को पैसे लेकर अंबेडकर चौराहे पर बुलाया। जैसे ही दरोगा ने 15 हजार रुपये लिए, पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम का नेतृत्व निरीक्षक ठाकुरदास कर रहे थे। आरोपी दरोगा विनीत कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टटीरी गांव का रहने वाला है।