झांसी में GRP जवानों ने TTE को बेरहमी से पीटा,
टिकट मांगना पड़ा महंगा , रेलवे ने ADG को लिखा पत्र, जांच शुरू
24 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रेन में टिकट चेक करना एक टिकट निरीक्षक (TTE) को इतना महंगा पड़ जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) में ड्यूटी कर रहे वेस्ट सेंट्रल रेलवे के डिप्टी CTI दिनेश कुमार को GRP जवानों ने उस वक्त बेरहमी से पीटा जब उन्होंने AC कोच में सफर कर रहे पुलिसकर्मियों से टिकट दिखाने को कहा। जिसके बाद रेलवे ने ADG को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। वहीं मामले की जांच के लिये कमेटी भी गठित कर दी गई है।
बिना टिकट सफर कर रहे थे GRP जवान
घटना 30 जून की दोपहर की है। ट्रेन जब झांसी से रवाना हुई तो थर्ड AC कोच B-1 में ललितपुर GRP के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार अपने परिवार सहित बैठे थे। जब TTE दिनेश कुमार टिकट जांच करते हुए सीट नंबर 38 पर पहुंचे, तो वहां बैठी महिला टिकट दिखाने के बजाय सीट नंबर 23 पर बैठे संदीप के पास चली गई। जब TTE ने संदीप कुमार और उनके साथी से टिकट दिखाने को कहा, तो वे बिफर पड़े। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा – “हम लोग ऐसे ही यात्रा करते हैं, क्या तुम नए TTE हो ?” इसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों पुलिसकर्मी TTE से गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए। जब दिनेश ने इसका वीडियो बनाना चाहा, तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया। यात्रियों के बीच-बचाव से मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया।
ललितपुर पहुंचते ही हमला, थाने में भी पीटा
वहीं, दोपहर 3:43 बजे जब ट्रेन ललितपुर पहुंची, तो पहले से मौजूद करीब 8–10 GRP जवानों ने दिनेश को पहचानते ही ट्रेन में ही पीटना शुरू कर दिया। मदद के लिए दिनेश चीखते रहे, लेकिन वर्दी देख कोई भी यात्री आगे नहीं आया। जिसके बाद GRP जवान उसे पीटते हुए थाने ले गए, जहां उसे दो घंटे तक बारी-बारी से मारा गया। मोबाइल भी छीन लिया गया। दिनेश ने आरोप लगाया कि जब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, तब जाकर पिटाई रुकी लेकिन उसे धमकी देकर जबरन राजीनामा लिखवाया गया। GRP जवानों ने धमकी दी कि अगर राजीनामा नहीं किया, तो महिला से छेड़खानी की शिकायत करवा देंगे और जेल भेज देंगे।
रेलवे ने ADG को लिखा पत्र, जांच कमेटी गठित
वहीं, घटना के सामने आने के बाद रेलवे ने सख्त रुख अपनाया है। रेल अधिकारियों ने ADG GRP को पत्र लिखकर आरोपित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अपर मंडल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ला ने मंडल स्तर पर जांच कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में ACM, CO GRP और ASC RPF को शामिल किया गया है। कमेटी को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
ADRM का ADG को पत्र
दरअसल ऑन ड्यूटी टीटीई पर हमले के मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) नंदीश शुक्ला ने ADG (जीआरपी) को पत्र लिखकर सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। लिखा- 30 जून 2025 को ट्रेन संख्या 20808 में ललितपुर स्टेशन पर डिप्टी CTI/कटनी दिनेश कुमार पर हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने हमला किया, जो बिना वैध टिकट के अपने परिवार के साथ एसी कोच में यात्रा कर रहे थे।
विवाद के दौरान टीटीई दिनेश कुमार को जबरन ट्रेन से उतार दिया। इसकी पुष्टि के लिए ललितपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा सकती है। यह आचरण न केवल गंभीर अनुशासनहीनता है, बल्कि ट्रेन संचालन की सुरक्षा और कार्यप्रणाली दोनों को खतरे में डालता है।
यह अत्यंत चिंताजनक है कि एक ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया। इस तरह की हरकतें न केवल सेवा प्रोटोकॉल के खिलाफ हैं, बल्कि पूरी तरह अस्वीकार्य और निंदनीय हैं। रेलवे अब इस प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा।
ड्यूटी के दौरान टिकट जांच कर्मी पर हमला करने में शामिल सभी जीआरपी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस प्रकार की घटनाएं न केवल अनुशासित सेवाओं की छवि धूमिल करती हैं, बल्कि विभागों के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न करती हैं।
सभी जीआरपी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे बिना वैध टिकट के ट्रेनों में प्रवेश न करें, विशेष रूप से तब जब वे ड्यूटी पर न हों या अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हों। इसके अतिरिक्त, बिना ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी को बिना उचित प्रक्रिया के ट्रेन से नहीं उतारा जाना चाहिए।