झांसी में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, शराबी युवक ने आधी रात को घर में घुसकर किया हमला,
पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के सेना गांव में एक 75 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना का कारण सिर्फ इतना था कि बुजुर्ग ने गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में सच्चाई बता दी थी। इस बात से नाराज आरोपी युवक ने आधी रात को घर में घुसकर बुजुर्ग को फर्नीचर बनाने के औजार वसूला से काट डाला। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बुजुर्ग की गवाही बनी उनकी मौत की वजह
मृतक बुजुर्ग का नाम परमलाल अहिरवार था, जिनकी उम्र 75 वर्ष थी। वह सेना गांव में अपने घर के बाहर गुटखा और सिगरेट की छोटी दुकान चलाते थे। उनके बेटे झुझार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को गांव का ही हरिसिंह वर्मा शराब पीकर पड़ोसी छिन्गे को गाली दे रहा था। विवाद बढ़ा तो छिन्गे ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो परमलाल ने उन्हें बताया कि गलती हरिसिंह की है क्योंकि वह नशे में सबको गालियां दे रहा था। पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की और सिर्फ समझाकर चली गई।
बाउंड्री फांदकर आया था आरोपी
इसी बात से गुस्साए हरिसिंह ने रात करीब 11:30 बजे घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसा और सोते हुए परमलाल पर वसूले से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर, आंख और नाक पर हमला इतना भयानक था कि परमलाल की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। पास में सो रही पत्नी लाड़कुंवर चीखती हुई बाहर भागी और शोर मचाया, जिससे गांव वाले एकत्र हो गए। परिजन घायल परमलाल को तुरंत मोंठ सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भागने की कोशिश कर रहे आरोपी हरिसिंह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
नशे में अक्सर करता रहता था झगड़े
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हरिसिंह के पिता की भी करीब 10 साल पहले हत्या हो चुकी है। इसके बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह अक्सर नशे में झगड़े करता रहता था और बाबा जैसे भेष में घूमता था। मोंठ सीओ अजय श्रोत्रीय ने बताया कि हत्या की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।