झांसी में रस्सी से बांधकर कुत्ते को स्कूटी से घसीटा, VIDEO, 1KM तक तड़पता रहा,
मौत के बाद भी नहीं रुका आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कुत्ते को स्कूटी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। इस दर्दनाक घटना में कुत्ते की मौत हो गई। पूरी घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर इलाके का है।
CCTV में कैद हुई बेरहमी, वीडियो से फैला गुस्सा
इस पूरी घटना की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वायरल हुए 19 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने कुत्ते के पिछले दोनों पैरों में रस्सी बांध रखी थी और उसी रस्सी को अपनी स्कूटी के पीछे बांधा हुआ था। वह तेजी से स्कूटी चला रहा था, जिससे कुत्ता सड़क पर घसीटता चला जा रहा था। कुत्ता लगातार दर्द से तड़प रहा था, लेकिन शख्स को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। कुछ देर बाद कुत्ते की मौत हो गई। यह दृश्य देख सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान की मांग करते हुए वीडियो को वायरल कर दिया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस बोली- कुत्ता पहले से था मृत
इस मामले में बजरंग चौकी प्रभारी संतप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुत्ता पहले से ही मृत था और आरोपी उसे फेंकने ले जा रहा था। साथ ही बताया गया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति दिव्यांग है और फिलहाल किसी भी व्यक्ति ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।