प्रेमी के लिये लुटेरी बनी दुल्हन,
पति और जेठ को खिलाया नशीला पदार्थ, तीन माह पहले ही हुई थी शादी
2 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज तीन महीने बाद एक नवविवाहिता ने ऐसा कदम उठा लिया कि अब उसकी नई जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे शुरू होगी। जयमाल के तीन महीने बाद वही युवती अब पुलिस की गिरफ्त में है और वजह जानकर हर कोई हैरान है।
दुल्हन बनी चोरनी, पति और जेठ को खिलाया नशीला पदार्थ
यह पूरा मामला झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती का है। यहां रहने वाले नवल किशोर के दो बेटे बालचंद्र और यशवंत हैं। तीन महीने पहले नवल किशोर ने अपने छोटे बेटे यशवंत की शादी रीना नाम की युवती से की थी, जो अमरौख, थाना पूंछ क्षेत्र की निवासी है। 1 जून की रात रीना ने घर के अंदर ही एक खौफनाक योजना को अंजाम दिया। उसने अपने पति यशवंत और जेठ बालचंद्र को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और ₹50,000 नकद लेकर फरार हो गई।
पहले से था प्रेम संबंध, रिंकू के साथ रची साजिश
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि रीना का शादी से पहले ही अपने गांव के युवक रिंकू के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी वह उसी के संपर्क में रही। जब उसे मौका मिला, उसने अपने पति और जेठ को बेहोश कर प्रेमी रिंकू के साथ फरार होने की योजना को अंजाम दे डाला।
ससुराल और मायका दोनों में मचा था बवाल
घटना के बाद रीना के मायके वालों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया, जबकि ससुराल पक्ष ने साफ कहा कि रीना अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। मामला हाईप्रोफाइल बनता जा रहा था, ऐसे में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।
गुजरात से गिरफ्तार, जेवर और पैसे भी बरामद
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दोनों की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रीना और रिंकू को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किए गए जेवर और ₹3,000 नकद भी बरामद हुए।
जेल की सलाखों के पीछे नई जिंदगी
पुलिस पूछताछ में रीना और रिंकू दोनों ने अपने प्रेम संबंध और साजिश की बात कबूल ली है। अब दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस घर में शादी के बाद खुशियां आई थीं, वहां अब धोखा, दर्द और पुलिस केस का सन्नाटा पसरा हुआ है।