जयंत चौधरी ने वाराणसी दौरे में युवाओं के भविष्य और रोजगार पर दिया जोर,
स्किल इंडिया सेंटर में की सराहना
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Jayant Chaudhary: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने अपने दो दिवसीय वाराणसी और सोनभद्र दौरे की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की। एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया। इस वहां दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कुछ छात्र भी पहुंचे और जयंत चौधरी को अपनी 11 सूत्रीय मांगों से संबंधित एक पत्रक सौंपा।
वाराणसी के स्किल इंडिया सेंटर पहुंचे जयंत चौधरी
दौरे के पहले दिन जयंत चौधरी ने स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर वाराणसी का दौरा किया। उन्होंने वहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से बातचीत की। उन्होंने युवाओं से उनकी शिक्षा, अनुभव और भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। जयंत चौधरी ने केंद्र की आधुनिक सुविधाओं, मशीनों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्स को सराहा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
देशभर में खुलेंगे नए ट्रेनिंग सेंटर
जयंत चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार देशभर में 7,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नई स्किल डेवेलपमेंट योजना शुरू कर रही है। इस योजना में इंडस्ट्रीज की भागीदारी से नए ट्रेनिंग सेंटर और इंडस्ट्रीज खड़ी की जाएंगी, जिससे युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल रोजगार के अवसर देगी, बल्कि भारत को वैश्विक औद्योगिक ताकत भी बनाएगी।
बिहार फोकस पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान
बिहार पर फोकस करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वहां से देश की सत्ता तय होती है, इसलिए RLD बिहार में संगठन के माध्यम से युवाओं तक इन योजनाओं को पहुंचाएगा। उन्होंने बताया कि स्किलिंग और इंडस्ट्री के बेहतर तालमेल के लिए NSBC (National Skill Building Council) के साथ एक ठोस रणनीति तैयार की गई है।