पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल और बेटे पर 2.48 लाख की धोखाधड़ी का केस,
सीएम जनता दर्शन में शिकायत के बाद FIR दर्ज
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: चंदौली के पूर्व सांसद और वाराणसी निवासी जवाहर जायसवाल और उनके बेटे गौरव जायसवाल के खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत के बाद की गई, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में 26 मई को पहुंची थीं। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति द्वारा किए गए जेनरेटर मरम्मत के काम का पूरा भुगतान नहीं किया गया।
महिला ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
पीड़िता मुन्नी सिंह ने बताया कि उनके पति राजकिशोर सिंह जेनरेटर रिपेयरिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2024 में जवाहर जायसवाल ने महाराजगंज और वाराणसी स्थित अपने प्रतिष्ठानों में कई जेनरेटरों की मरम्मत करवाई थी। इसके बदले कुल 3.53 लाख से अधिक का बिल बना, जिसमें से लगभग 2 लाख का ही भुगतान किया गया और बाकी रकम अभी तक नहीं दी गई। महिला के अनुसार, महराजगंज की जेएचवी शुगर मिल में 200 केवी और 500 केवी के दो जेनरेटर ठीक कराए गए। इनमें से 200 केवी की सर्विस का बिल 3,53,746 रुपये था, लेकिन सिर्फ 2 लाख रुपये मिले। वहीं 500 केवी वाले जेनरेटर के 61,480 रुपये में से केवल 36,659 रुपये ही दिए गए। इसके अलावा वाराणसी के होटल रमाडा में 500 केवी के जेनरेटर की मरम्मत कराई गई, जिसका चार्ज 1,69,816 रुपये था। लेकिन केवल 1 लाख रुपये दिए गए और बाकी भुगतान के लिए कहा गया कि बिल भेज दो पैसे भेज देंगे। मगर पैसे नहीं मिले।
जांच के बाद FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
महिला ने जब कोई समाधान नहीं मिला तो 26 मई को गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंचकर शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सीओ जनता दर्शन ने जांच करवाई और रिपोर्ट के आधार पर 12 जून को कैंट थाने में BNS की धारा 316(2), 318(4), 352 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया गया। वहीं अब पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।