जौनपुर में दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग,
14 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
24 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
जौनपुर जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में चलते-चलते भीषण आग लग गई। घटना के वक्त कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
फ्यूल टैंक में रिसाव के चलते हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक ये मामल जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार का है जहां बुधवार को अचानक दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि, बस के डीजल टैंक में रिसाव के चलते यह हादसा हुआ, जिससे बस ने देखते ही देखते आग का विकराल रूप धारण कर लिया।
कूद कर भागे 14 यात्री
वहीं, बस में सवार 14 यात्री किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। सभी यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर खुद को सुरक्षित कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि उसने सड़क किनारे स्थित एक गुमटी की दुकान को भी चपेट में ले लिया।
मौके पर जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि, फायर टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। राहत की बात यह रही कि, सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिए गए।
जांच में जुटी टीम
फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।