सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम का कड़ा रुख, राजस्व निरीक्षक को हर माह 30 पथरगड्डी का निर्देश,
वरना वेतन रोका जाएगा
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जौनपुर में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी जनसमस्याएं सामने आईं, जिन पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व विभाग को स्पष्ट निर्देश: हर माह अनिवार्य पथरगड्डी
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को हर महीने कम से कम 30 पथरगड्डी करनी होगी। यदि यह कार्य निर्धारित संख्या से कम हुआ, तो संबंधित निरीक्षक का वेतन रोका जाएगा। इसके साथ ही राजस्व विभाग से जुड़े प्रकरणों में विवेकपूर्ण और निष्पक्ष रिपोर्ट लगाने का भी आदेश दिया गया।
110 शिकायतें, 7 का मौके पर समाधान
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 110 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है, जिन्हें तय समयसीमा में हल करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को यह भी कहा कि वे छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल समाधान करें, ताकि आम लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें।
अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी
बैठक में एक्सईएन विद्युत, एक्सईएन ट्यूबवेल, एआर कोऑपरेटिव और सिंचाई विभाग के कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उनकी गैरमौजूदगी को गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
उर्वरक आपूर्ति और पौधों की निगरानी पर भी फोकस
जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में उर्वरकों की कोई कमी न हो। किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, सभी विभागों को अपने-अपने पौधों की देखरेख सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि वृक्षारोपण का अभियान सफल हो सके।