जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अयोध्या से वाराणसी जा रही बस ट्रेलर से भिड़ी,
4 की मौत 9 घायल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अयोध्या से वाराणसी की ओर जा रही एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
राम मंदिर से काशी विश्वनाथ जा रहे थे श्रद्धालु प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। सभी श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुए थे। सुबह तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही बस के चालक का अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और वह ट्रेलर से जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कार्य हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं के परिवारों पर दुख का पहाड़ यह हादसा उस समय हुआ है जब जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन यह दुर्घटना उनके परिवारों पर गहरा आघात छोड़ गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हरसंभव इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के लिए और सख्त कदम उठाने की मांग की है।