जौनपुर पीएचसी में फर्जी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट कांड,
बिना खून लिए थमा दी जांच रिपोर्ट
19 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलता एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ब्लड टेस्ट कराने पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों और कर्मचारियों ने बिना उसका खून लिए ही जांच रिपोर्ट थमा दी। जब महिला ने इस पर सवाल उठाया कि बिना सैंपल दिए रिपोर्ट कैसे बन गई, तो वहां मौजूद स्टाफ कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।
नशे में धुत कर्मचारी
वहीं हद तो तब हो गई जब वीडियो में दिख रहा कर्मचारी जवाब देने के दौरान शराब या नशे में धुत प्रतीत हो रहा है। उसका हावभाव और बातचीत का तरीका गैर-जिम्मेदाराना और अजीब नजर आ रहा है। यह पूरा मामला वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
CMO ने लिया संज्ञान, डॉक्टर सस्पेंड
मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इसके लिए एक समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।