रात में चली ताबड़तोड़ गोलियां, सड़क पर लहूलुहान पड़े शव...
दो भाइयों की हत्या से कांपा जौनपुर
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जौनपुर से शनिवार देर रात एक बड़ी खबर आई है। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल जाते समय दम तोड़ बैठा। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों के बीच खौफ का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश की जा रही है।
ताबड़तोड़ गोलियों से गूंजी सड़क जानकारी के मुताबिक, मझगांवा गांव निवासी 60 वर्षीय शाहजहां और उनके छोटे भाई 45 वर्षीय जहांगीर व्यापारी थे। शनिवार रात दोनों मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। करीब रात 10 बजे जैसे ही वे रामनगर के पास पहुंचे, तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज से आसपास दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
मौके पर मौत, रास्ते में टूटी सांस फायरिंग में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल जहांगीर सड़क पर तड़पने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कुछ ही घंटों में दोनों भाइयों की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस अलर्ट, जांच जारी वारदात के बाद से गांव में दहशत और खामोशी का माहौल है। जिस जगह हमला हुआ, वहां खून के धब्बे और गोलियों के खोखे बिखरे मिले। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि हत्या के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।