जौनपुर में 8 वर्षीय बच्चे को मेडिकल संचालक ने लगाया इंजेक्शन,
जिससे मासूम की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
18 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Utta Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी। हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव के आठ वर्षीय बेटे युग के पेट में अचानक दर्द हुआ। परिजनों ने उसे हैदरपुर बाजार ले जाकर देवी मेडिकल स्टोर के संचालक से मदद मांगी। आरोप है कि संचालक ने फोन पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया।
इंजेक्शन के बाद हालत बिगड़ी, रास्ते में हुई मौत इंजेक्शन लगाने के बाद युग की हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए वाराणसी रेफर करने की सलाह दी। परिजन जैसे ही वाराणसी जा रहे थे, रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
मौत के बाद बवाल और आगजनी बच्चे की मौत से परिजन और ग्रामीण भड़के, शव रखकर बक्सा मार्ग जाम कर दिया। भीड़ ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की और पीछे खड़ी कार और बाइक में आग लगा दी। आसपास के गांवों से भी लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए।
पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति मौके पर तेजीबाजार समेत चार थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह समेत अधिकारियों ने परिजनों को समझाया, लेकिन प्रदर्शनकारी सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। तनाव को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समझाने पर शांत हुए लोग घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
आरोपी और पुलिस कार्रवाई परिवार की तहरीर पर मेडिकल स्टोर संचालक और एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा फोर्स तैनात कर दी है।