जालौन में दबंगई की हदें पार, ट्रैक्टर से कुचली बाइक, परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला,
पीड़ित ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जालौन जिले के कैलिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीपरी कलां गांव में कुछ दबंगों ने पहले सड़क पर खड़ी बाइक को ट्रैक्टर से कुचल दिया और फिर विरोध करने पर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना 17 जून की रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पीड़ित के मुताबिक थाना पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।
ट्रैक्टर से जानबूझकर बाइक में मारी टक्कर
पीड़ित हिम्मत सिंह पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि उन्होंने अपने दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। उसी समय गांव के ही राघवेंद्र सिंह उर्फ छोटे साहब अपने ट्रैक्टर से आए और जानबूझकर बाइक में टक्कर मार दी। जब हिम्मत बाइक उठाने गए, तो आरोपी ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर वह पीछे हटे, लेकिन बाइक को ट्रैक्टर से कुचलते हुए राघवेंद्र मौके से फरार हो गया।
आरोपियों ने लाठी-डंडोंं से पीड़ित पिरवार पर किया हमला
इसके कुछ ही देर बाद राघवेंद्र के चार भाई उत्तम सिंह, राजकुमार, बब्बलू, शिवनारायण और राहुल भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर हिम्मत सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से महिलाओं और पुरुषों को बेरहमी से पीटा गया। हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित युवक का आरोप है कि जब वे थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर उन्होंने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अब पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन पीड़ित परिवार को अब भी न्याय का इंतजार है।